कविता बुंदेलखंडी | सह-संस्थापक और सह-सीईओ
कविता देवी चंबल मीडिया की सीईओ और ख़बर लहरिया की सह-संस्थापिका हैं। उनकी प्राथमिक ज़िम्मेदारी चीफ़ रिपोर्टर्स के नेटवर्क के साथ खबरों की प्लानिंग, उसकी अवधारणा और खबर किस तरह से बनकर सामने आएगी, इस पर करीब से काम करना है। वह स्थायी रूप से बाँदा की रहने वाली हैं। उन्हें खुद को कविता बुंदेलखंडी कहना अच्छा लगता है। उन्होंने अपने उपनाम को त्यागने का फैसला अपनी मर्ज़ी से लिया। वह इस क्षेत्र की पहली दलित महिला एंकर हैं जो अपनी खुद की न्यूज़ होस्ट करती हैं और अपने साप्ताहिक शो, द कविता शो की मेज़बानी करती हैं। कविता एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया की अकेली दलित सदस्य हैं। इनके पास ज़मीनी स्तर पर रिपोर्टिंग करने का सालों का अनुभव है। उनकी शुरुआत भी एक रिपोर्टर्स के तौर पर ही हुई थी और वह आज भी अकसर स्पेशल स्टोरीज़ को कवर करती हैं। स्थानीय स्तर पर वह महिलाओं के लिए प्रेरणा व सशक्तिकरण के रूप में देखे जाने के साथ-साथ एक टेड-स्पीकर भी हैं।
प्रिया थुवस्सेरी | निर्देशक / डायरेक्टर
प्रिया नई दिल्ली में रहने वाली स्वतंत्र डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर और टेलीविज़न प्रोड्यूसर हैं। प्रिया का काम महिलाओं और जेंडर यानी लिंग पर केंद्रित रहता है। उनकी कहानियां शरीर के असंख्य अनुभवों को देखने वाली खिड़की की तरह है। पर्यावरण, समुदाय आदि सबकों वह लिंग और नारीवादी नज़रिये से रेखांकित करती हैं। प्रिया लगभग एक दशक से नई दिल्ली टेलीविजन, फॉक्स ट्रैवलर, सीएनए,नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ऑफ़ इण्डिया, फिल्म्स डिवीज़न ऑफ़ इंडिया, पब्लिक सर्विस ब्राडकास्टिंग ट्रस्ट और खबर लहरिया के लिए डायरेक्शन, प्रोड्कशन, डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स और टेलीविज़न का सम्पादन करने का काम कर रही हैं। प्रिया इस समय चंबल मीडिया की डायरेक्टर हैं।
गार्गी यादव | प्रोजेक्ट मैनेजर
गार्गी विकास संचार व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करती हैं।
मुंबई के टिस्स पर पढ़ाई करने के बाद, गार्गी के पास सूचना की पहुंच और पहुंचता सुधारने के लिए सहभागीय संचार नेटवर्क स्थापित करने का व्यापक अनुभव है।
वह जनस्वास्थ्य और समुदाय मीडिया के प्रति उत्कट रुचि रखती हैं और उन्होंने सेक्सुअल और जन्म नियंत्रण स्वास्थ्य और अधिकार (एसआरएचआर) , पोषण, बाल और प्रसूति स्वास्थ्य, और फर्जी खबरों का खंडन आदि जैसे विभिन्न विषयों पर सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन संचार (एसबीसीसी) अभियानों का मार्गदर्शन किया है। समुदाय मीडिया के एक मजबूत प्रतिपक्षी के रूप में, गार्गी चंबल अकादमी में परियोजना प्रबंधक के रूप में काम करती हैं।
सुनीता प्रजापति | संचालन प्रबंधक
24 साल की सुनीता प्रजापति, ख़बर लहरिया टीम की कई युवा पत्रकारों में से एक हैं। सुनीता ने बहुत ही प्यार से खबर लहरिया के डिजिटल/ वीडियो अवतार को अपनाया। सुनीता महोबा जिले की रहने वाली हैं, जहां से करीब सौ किलोमीटर दूर ही सबसे पहले खबर लहरिया ने अपनी शुरुआत की थी। सालों से सुनीता ने राजनेताओं के मेल-जोल, मीडिया और खनन ठेकेदारों व खदान में काम करने की स्थितियों को उजागर करने का काम किया है। उनकी वीडियो रिपोर्ट में दर्शक यह साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि हवा में महीन कणों से किस तरह से लोगों का दम घुंटता है, भूख की वजह से मौत के बीच खालीपन का अनुभव या टीबी की बीमारी या गंभीर दुर्घटना जिसे होने से रोका नहीं जा सकता, सब करीब से दिखाई देता है। वह इस समय चंबल मीडिया में संचालन प्रबंधक हैं।
सोनम प्रिया | एचआर और एडमिन लीड
सोनम चंबल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में एचआर और प्रशासनिक पेशेवर के रूप में काम करती हैं। झारखंड में एक छोटे शहर से उत्पन्न होने के कारण, उन्हें 6 वीं से 12 वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल पारिस्थितिकी में सामाजिक-भावनात्मक शिक्षा (एसईएल), जेंडर और भावनात्मक संतुलन के माध्यम से सत्रों को सुगम बनाने में व्यापक अनुभव है। यह अनन्य है और पूरी तरह से अधिगम के प्रति उत्कटता और उत्साह से चली गई है। अपने पेशेवर काम के अलावा, वह एक बेहद उत्सुक यात्री हैं, जो नए संस्कृतियों में खुद को लीन करने और अलग-अलग जीवन के लोगों के साथ मानवीय संबंध बनाने में खुशी महसूस करती हैं। अपने खाली समय में, वह पाकरी, कविता पढ़ना और पुस्तकों में रमना जैसी गतिविधियों से सांत्वना प्राप्त करती हैं।
मीरा देवी | प्रबंध संपादक
मीरा देवी ख़बर लहरिया की मैनेजिंग एडिटर हैं। ग्रामीण मुद्दों पर 12 साल की रिपोर्टिंग के साथ खोजी पत्रकारिता और पॉलिसी रिपोर्टिंग करना उनकी खासियत है। उनकी रिपोर्टिंग ने यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में फैले टीबी की बिमारी और खस्ता स्वास्थ्य प्रणालियों से पर्दा उठाने का काम किया है। वह एक स्थानीय राजनीति शो भी होस्ट करती हैं जिसका नाम है राजनीति, रस, राय।
लक्ष्मी शर्मा | सीनियर प्रोड्यूसर
लक्ष्मी शर्मा, बिहार के शिवहर जिले के माधोपुर छाता गांव की मूलनिवासी हैं। साल 2010 में वह खबर लहरिया में रिपोर्टर के तौर पर शामिल हुई थीं। दिल्ली आने से पहले लक्ष्मी ने बिहार में प्रिंट अख़बार का बिहार संस्करण चलाया। दिल्ली आने के बाद उन्होंने प्रोडक्शन डेस्क टीम का नेतृत्व किया और साल 2015 में वह केएल की सीनियर प्रोड्यूसर बन गयीं। साल 2019-20 में वह चंबल मीडिया (खबर लहरिया की पैरेंट कम्पनी) की कोर लीडरशिप सदस्य की तरह शामिल हुई जहां इस समय वह ख़ास फीचर्स, शॉर्ट्स, डॉक्यूमेंट्री, पॉडकास्ट और एनिमेशन के उत्पादन में नेतृत्व करने की भूमिका निभाती हैं। इतने सालों में लक्ष्मी ने एंकरिंग, एडिटिंग, वॉइस-ओवर आदि के कौशल भी विकसित किये हैं।
हर्षिता वर्मा | आउटरीच और कम्यूनिकेशन लीड
हर्षिता ने मुख्य रूप से डिजिटल मार्केटिंग में अपना शिक्षण व ट्रेनिंग की है। हर्षिता के रचनात्मक मार्केटिंग और सोशल मीडिया सोच ने उसे खबर लहरिया के साथ जोड़ा जिस समय केएल का क्रांतिकारी अख़बार डिजिटल प्लेटफार्म में अपनी जगह बनाने के लिए रास्ता ढूंढ़ रहा था। हर्षिता को फिल्ड में काम करने का कुछ सालों का अनुभव है। टेक्नोलॉजी को लेकर उसके जूनून ने उसे चंबल मीडिया में लीडरशिप टीम का हिस्सा बनने में मदद की। हर्षिता टीम की सबसे युवा सदस्य हैं। वह खुद को कनपुरिया कहती हैं। हर्षिता का फोटोग्राफी के लिए प्यार, इन्फ्लुएंसर के प्रभावित करने वाले कल्चर को दोबारा नया रूप देना, किसी भी चीज़ के प्रभाव को लेकर उसकी समझ हर्षिता को खास बनाती है।
गीता देवी | वरिष्ठ पत्रकार और विस्तार प्रबंधक
गीता देवी खबर लहरिया की मुख्य रिपोर्टर हैं, जो एक मात्र महिला संचालित नैतिक और स्वतंत्र ग्रामीण समाचार ब्रांड है। उन्होंने 2009 में संगठन में शामिल होने का फैसला किया था। उनकी विशेष रिपोर्ट्स जैसे पर्यावरण, जलवायु न्याय और प्रतिरोधक्षमता, प्रवास, समेत उनकी गहराई से जांचतारी वाली प्रवृत्तियों ने उन्हें समाचार जगत में महान प्रसिद्धि दिलाई है, देशीय और एक Google News Initiative शॉर्ट में उनका अंतर्राष्ट्रीय दिखावा होने के साथ।
ललिता देवी | वरिष्ठ निर्माता
ललिता एक प्रेरित पत्रकार हैं और उत्तर प्रदेश के आयोध्या जिले के सजहरा गांव की गर्वभारी निवासी हैं। वह 2012 में खबर लहरिया में रिपोर्टर के रूप में कार्य करने की शुरुआत की, जहां उन्होंने स्थानीय मुद्दों का उत्साह से समर्पित कावेर किया और महत्वपूर्ण प्रभाव डालने वाली कहानियों की रिपोर्टिंग की।
मेहनत और समर्पण के माध्यम से, ललिता अब दिल्ली कार्यालय में एक वरिष्ठ निर्माता बन गई हैं, जहां उन्होंने एक टीम का प्रमुख बनकर और तकनीक पर अपनी खुद की शो की मेजबानी करके खुद का नाम बनाया हैं। उनका अनुभव और विशेषज्ञता ने उन्हें उनके क्षेत्र में एक सम्मानित नेता बनाया हैं, और वह अपने ज्ञान और अनुभव के माध्यम से दूसरों को प्रेरित और प्रोत्साहित करना जारी रखती हैं।
ललिता की पत्रकारिता के प्रति समर्पण और उनकी बदलाव लाने की इच्छा उनके करियर के दौरान स्पष्ट रूप से प्रकट हुई हैं।
श्यामकाली | वरिष्ठ पत्रकार
श्यामकाली खबर लहरिया की एक वरिष्ठ पत्रकार हैं, जो देश की एकमात्र महिला संचालित नैतिक और स्वतंत्र ग्रामीण समाचार ब्रांड है। उनकी शादी 8 साल की आयु में ही हो गई थी, इसलिए उन्हें अपनी शिक्षा पूरी करने का मौका कभी नहीं मिला। वह अधिकांशतः खुद सिखी हुई पढ़ने-लिखने के रूप में ही हैं, खबर लहरिया के साथ काम करते हुए मूल अक्षरज्ञान और कथानकी कौशल को ग्रहण करते हुए। वह 'राइटिंग विथ फ़ायर' नामक ओस्कर नॉमिनेटेड डॉक्यूमेंट्री में उपस्थित तीन प्रमुख कथानकी हीरोइनों में से एक हैं।
गुनीत नरूला | टेक सलाहकार
गुनीत एक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजिस्ट हैं, जिन्हें वेब डेवलपमेंट, डिजाइन, डेटा प्रक्रियाओं और सूचना विज़ुअलाइज़ेशन में अनुभव है। उनका मुख्य फोकस सहयोग और काम में सुधार के लिए तकनीकी अवधारणाओं और विचारों को प्रभावी ढंग से बेहतर करना है। गुनीत को इंटरनेट फ्रीडम, फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर, ओपन डाटा और शासन में सूचना प्रौद्योगिकी के सामाजिक-राजनीतिक प्रभाव में ज़्यादा रुचि है।
ज्योत्सना सिंह | वरिष्ठ दृश्य डिजाइनर
ज्योत्सना एक विजुअल डिजाइनर और इलस्ट्रेटर हैं। उनकी प्रैक्टिस प्रायोगिक, खेलने वाली और मानव-केंद्रित है, जिसमें प्रतीक चित्रों पर ध्यान केंद्रित है। यह दृष्टिकोण खाद्य और जीवनशैली, संगीत, सामाजिक विकास और अन्य डिजाइन संचार परियोजनाओं में एक बहुविधा पोर्टफोलियो में ले आया है। वह एक पौधे प्रेमी भी हैं, जो नई दिल्ली में अपने जलयात्री पशुओं के साथ रहती हैं।
निधि थचनकारी | सलाहकार
निधि को हॉस्पिटैलिटी व पर्यटन क्षेत्र में 10 सालों की शिक्षा व कौशल का अनुभव है। वह एक स्वतंत्र सलाहकार के रूप में काम करती हैं और दूसरी पीढ़ी की उद्यमी भी हैं। निधि चंबल अकादमी के पायलट लॉन्च का नेतृत्व करने के लिए सलाहकार (कंसलटेंट) के रूप में चंबल मीडिया से जुड़ी थी। उन्होंने ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म की स्थापना की, ऑनलाइन मूल्यांकन और वर्चुअल कम्युनिटी स्पेस की संरचना को डिजाइन किया और इसके साथ-साथ ग्रामीण यूपी, एमपी और बिहार की 270 महिलाओं और लड़कियों को एकत्रित कर उन्हें प्रशिक्षित करने के साथ टीम का नेतृत्व करने का काम किया।
निधि अपने परिवार के व्यवसाय में एक निदेशक भी हैं - मुन्नार कैटरिंग कॉलेज जो की एक निजी होटल प्रबंधन संस्थान है। यह मध्यम और निम्न-आय वाले परिवारों के लगभग एक हजार छात्रों को हर साल प्रशिक्षित करता है।
निधि ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है, जहां उन्होंने सामाजिक उद्यमों पर अपना ध्यान केंद्रित किया। ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई खत्म करने के बाद, उन्होंने मुंबई में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के साथ स्थायी व्यावसायिक प्रशिक्षण मॉडल और नई प्रशिक्षण शिक्षाशास्त्र बनाने पर काम किया। निधि एक IBL@Oxford (इम्पैक्ट बिजनेस लीडर्स) फेलो, ऑक्सफोर्ड लीडिंग फॉर इम्पैक्ट फेलो और एक एक्यूमेन इंडिया फेलो हैं।
दिशा मलिक | सह संस्थापक
दिशा, चंबल मीडिया की सह-संस्थापक है, यह कंपनी ग्रामीण दर्शकों के लिए नारीवादी नज़रिये से खबरें संपादित करती है। चंबल मीडिया प्रतिष्ठित ग्रामीण समाचार ब्रांड ख़बर लहरिया की मेज़बानी करता है। यूनिवर्सिटी ऑफ़ वार्विक से दिशा ने जेंडर स्टडीज़ में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। वह साउथ एशिया स्पीक्स में राइटिंग फेलो भी हैं। खबर लहरिया से जुड़ने से पहले उन्होंने पत्रकार व प्रकाशन में भी काम किया है।
पूजा पांडे | सह-सीईओ
पूजा पांडे एक लेखिका हैं, जिनके अंतर्विरोधी नारीवादी जज़्बे ने उन्हें चंबल मीडिया, खबर लहरिया तक पहुँचाया जो भारत में ज़मीनी स्तर पर चलने वाला नारीवादी न्यूज़ नेटवर्क है। उन्होंने साल 2021 IWMF करेज इन जर्नलिज्म का अवॉर्ड भी जीता है। इस समय वह चम्बल मीडिया की सह-सीईओ के साथ-साथ कोर लीडरशिप टीम का हिस्सा हैं।
चिन्मयी अरकली | सलाहकार
चिन्मयी अरकली एक संचार डिजाइन सलाहकार और शिक्षक हैं। उन्होंने मैसूर में स्थित एक रचनात्मक संचार डिजाइन स्टूडियो - किटकी की स्थापना की है। वह डिजाइन असाइनमेंट पर काम करती हैं और अमृता स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज की फैकल्टी हैं। चिन्मयी को गैर-लाभकारी क्षेत्र, अमूमन लैंगिगक समस्याओं पर काम करने का गहरा अनुभव है। वह वर्तमान में नम्मा माथु, नम्मा जागा नामक एक फील्ड प्रोजेक्ट पर आईटी फॉर चेंज के साथ हैं।
चिन्मयी ने अहमदाबाद के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन से फिल्म और वीडियो कम्युनिकेशन डिज़ाइन में शिक्षा प्राप्त की है। चिन्मयी को फिल्में, पक्षियों और अपने बेटे को देखना व पढ़ना पसंद है। वह अपने काम से मैसूर से बाहर रहती हैं।
शालिनी जोशी | सह संस्थापक
शालिनी जोशी, मीदान में प्रशिक्षण और नेटवर्क की कार्यक्रम निदेशक हैं। एक क्षेत्रीय नेतृत्व के रूप में, शालिनी एशिया प्रशांत क्षेत्र में मीदान के काम और इसके वैश्विक नेटवर्क को विस्तार करने में शामिल हैं। शालिनी, फैक्ट चैकर्स को संबोधित करने और शोध करने में शामिल तथ्य-जांचकर्ताओं, न्यूज़ रूम और शिक्षाविदों की मदद करती हैं।
शालिनी भारत के एकमात्र स्वतंत्र, डिजिटल समाचार नेटवर्क ख़बर लहरिया, की सह-संस्थापक भी हैं, जो दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों में दर्शकों के लिए उपलब्ध है।